बरकी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का भव्य उद्घाटन, हर्बल पेन किलर लॉन्च

0
20250820_202636

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिले के माउंट व्यू होटल में बरकी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का भव्य उद्घाटन समारोह बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के गणमान्य लोग, व्यापारी वर्ग, समाजसेवी और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

समारोह के मुख्य अतिथि मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार ताती ने फीता काटकर कंपनी का शुभारंभ किया और हर्बल उत्पादों से जुड़ी जानकारी लोगों के साथ साझा की। उन्होंने बताया कि बरकी सॉल्यूशंस एक ऐसी कंपनी है जो शुद्ध हर्बल प्रोडक्ट तैयार करती है। उद्घाटन के मौके पर कंपनी ने विशेष रूप से एक हर्बल पेन किलर लॉन्च किया, जिसके बारे में दावा किया गया कि यह गठिया सहित अन्य प्रकार के शारीरिक दर्द में तुरंत आराम पहुंचाता है।

1000852821

मनोज कुमार ताती ने संचालक गोलू कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा,
“मेरी ओर से पूरी टीम को बधाई है। उम्मीद है कि बरकी सॉल्यूशंस निरंतर प्रगति करे और लोगों के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाए। यह पहल जिले और राज्य दोनों के लिए गर्व की बात है।”

कंपनी के संचालक गोलू कुमार ने बताया कि पेन किलर को आम लोगों तक पहुँचाने की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा,
“यदि कोई इस हर्बल पेन किलर को लेना चाहता है तो भराव स्थित जिला पार्षद मार्केट में हमारे कार्यालय और दुकान से इसे प्राप्त कर सकता है। साथ ही यह उत्पाद मेडिकल स्टोर्स और ऑनलाइन माध्यम से भी जल्द उपलब्ध होगा, जिससे जिले और राज्य भर के लोग आसानी से इसका लाभ उठा सकें।”

1000852807

समारोह में मौजूद बेबी कुमारी ने भी इस प्रोडक्ट की सराहना करते हुए कहा कि यह हर्बल पेन किलर गठिया सहित अन्य कई तरह के दर्द में बेहद कारगर है। उन्होंने कहा कि लोग एक बार इसका उपयोग अवश्य करें और फिर खुद फर्क महसूस करेंगे।

उद्घाटन समारोह में जिलेभर से आए सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। सबने कंपनी की इस नई शुरुआत पर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में बरकी सॉल्यूशंस स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी पहचान बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!