बिहारशरीफ के उपरामा में घोड़ा रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

बिहारशरीफ शहर के उपरामा में घोड़ा रेस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजक पतुआना निवासी लोभी यादव थे। कार्यक्रम में समाजसेवी जागेश्वर यादव, उपमेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक, बिहारशरीफ विधानसभा के संभावित प्रत्याशी आयशा फातिमा के पति यासिर इमाम, समाजसेवी टुपटुप मलिक, बैजू यादव एवं कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप टीवी, कूलर, साइकिल, पंखा और अन्य सामान प्रदान किए गए।
आयोजक लोभी यादव ने बताया कि यह घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता उनके द्वारा लगातार पांच वर्षों से आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा की यह घोड़ा दौड़ हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवंत बनाए रखने का प्रतीक है। दानिश मलिक ने इस आयोजन के लिए लोभी यादव को धन्यवाद दिया।

समाजसेवी यासिर इमाम ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत सराहनीय है। वहीं वरिष्ठ नेता जागेश्वर यादव ने कहा, लोभी यादव ने पहले साइकिल चलाकर अपनी पहचान बनाई थी और अब घोड़ा दौड़ के माध्यम से पतुआना का नाम रोशन कर रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय लोगों के बीच उत्साह और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा मिलता है ।
