गिरियक थाना में सब-इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार को भव्य विदाई

0
IMG-20250301-WA0211

नालंदा जिले के गिरियक थाना में थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भव्य विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने उनकी दीर्घकालिक सेवा, अनुशासन और समर्पण की सराहना की।

सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि मिथिलेश कुमार ने अपनी पूरी सेवा अवधि के दौरान कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य किया। उनकी कार्यशैली और प्रशासनिक दक्षता हमेशा एक मिसाल के रूप में याद रखी जाएगी।

अपर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिलेश कुमार ने अपने पुलिस कार्यकाल में न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि अपने सहयोगियों के साथ एक मजबूत कार्य संस्कृति का निर्माण भी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में कठिनाइयों के बावजूद मिथिलेश कुमार ने पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

1000531962

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर विभाकर चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, सब-इंस्पेक्टर अंसारी गिरियक नगर पंचायत पैक्स अध्यक्ष एवं नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने भी मिथिलेश कुमार के कार्यों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विदाई समारोह के दौरान थाना परिवार की ओर से मिथिलेश कुमार को स्मृति चिन्ह, शॉल और उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने उनके स्वस्थ एवं खुशहाल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

समारोह के अंत में मिथिलेश कुमार ने अपने सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गिरियक थाना में बिताए गए पल उनके जीवन की अनमोल स्मृतियों में रहेंगे। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को ईमानदारी, कर्तव्यपरायणता और अनुशासन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

इस भावुक अवसर पर गिरियक थाना का पूरा परिसर एक भावनात्मक माहौल से भर गया। सभी पुलिस कर्मियों ने मिथिलेश कुमार को नम आंखों से विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *