दानवीर भामाशाह की जयंती पर पटना में भव्य आयोजन: अनिल कुमार अकेला सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग हुए शामिल, तेजस्वी यादव को भेंट किया धर्म कांटा

0
IMG-20250429-WA0116

बिहार शरीफ (नालंदा) : दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र (172) से वैश्य समाज के प्रतिनिधि एवं राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला दर्जनों गाड़ियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पटना पहुंचे।

1000636435 edited

भामाशाह की जयंती पर मंच से संबोधित करते हुए अनिल कुमार अकेला ने कहा कि भामाशाह को उनके महान दान और राष्ट्र सेवा के लिए स्मरण किया जाता है। जब महाराणा प्रताप मुगलों से संघर्ष कर रहे थे और उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा, तब भामाशाह ने अपनी संपूर्ण संपत्ति उन्हें दान में दे दी। यह उनकी उदारता और देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने यह सिद्ध किया कि सच्चा देशभक्त वही है जो राष्ट्रहित में अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार हो।

1000636429

उन्होंने आगे कहा कि भामाशाह न केवल एक महान दानी थे, बल्कि एक कुशल प्रशासक और रणनीतिक योद्धा भी थे। उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता से मेवाड़ राज्य को मजबूत किया और उसे मुगल आक्रमणों से बचाया।

कार्यक्रम के दौरान अनिल कुमार अकेला ने व्यवसायियों के प्रतीक चिह्न धर्म कांटा को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया।

1000636432

इस अवसर पर अनिल कुमार अकेला के साथ बिहार शरीफ से कई प्रमुख लोग भी उपस्थित थे, जिनमें अनिल तनेजा, सोनू बाहुबली, हिमांशु गुप्ता (युवा राजद जिला मीडिया प्रभारी), मुकेश मोदी, संजीत कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, नालंदा जिला खुदरा व्यवसायिक संघ), मुन्ना साहू, प्रमोद हलवाई, योगेंद्र प्रसाद, संजय गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News