ओपन माइंड्स ए बिरला स्कूल में “फन फिएस्टा 2025” का भव्य आयोजन

पावापुरी, नालंदा: 9 फरवरी 2025 को ओपन माइंड्स ए बिरला स्कूल, पावापुरी में “फन फिएस्टा 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती ऋचा त्रिवेदी ने की। उद्घाटन सम्माननीय निदेशक श्री संतोष चौधरी और श्री प्रमोद कुमार ने किया। इस अवसर पर अन्य निदेशकगण भी उपस्थित रहे।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती ऋचा त्रिवेदी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। अपने संबोधन में निदेशक श्री संतोष चौधरी ने महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि इस सत्र में विद्यालय के एडमिशन शुल्क को माफ कर मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा आगामी सत्र से विद्यालय में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी।
कार्यक्रम में कई मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें डांस परफॉर्मेंस, फैशन शो, लकी ड्रा और टैलेंट शो शामिल थे। छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न गेम स्टाल्स, फन राइड्स, आर्ट एंड क्राफ्ट स्टॉल्स और फूड स्टॉल्स भी आकर्षण का केंद्र बने।
लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार (OTG) अजय पटेल को, द्वितीय पुरस्कार (ट्रॉली बैग) सत्यम भारती को और तृतीय पुरस्कार (मिक्सर ग्राइंडर) अरविंद को प्रदान किया गया।
इस आयोजन ने छात्रों की सृजनात्मकता, उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया। “फन फिएस्टा 2025” न केवल मनोरंजन का केंद्र बना, बल्कि छात्रों के लिए एक अनूठा सीखने का अनुभव भी साबित हुआ।
