धनतेरस-दीपावली पर गोदरेज इंटीरियर शोरूम में आकर्षक ऑफर, ग्राहकों को मिल रहा सिल्वर कॉइन और 25% की छूट

बिहार शरीफ (नालंदा) : त्योहारों के इस मौसम में बिहार शरीफ के रांची रोड स्थित देवी स्थान, डॉ. राजीव रंजन के पास स्थित गोदरेज इंटीरियर एक्सक्लूसिव शोरूम ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है। धनतेरस, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर शोरूम में सभी प्रकार के फर्नीचरों पर 25% तक की भारी छूट दी जा रही है।
शोरूम के संचालक आकाश कुमार ने बताया कि खरीदारी करने वाले ग्राहकों को आकर्षक सिल्वर कॉइन (चांदी का सिक्का) भी उपहार स्वरूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ₹29,999 की खरीदारी पर 5 ग्राम, ₹59,999 की खरीदारी पर 10 ग्राम, और ₹99,999 या उससे अधिक की खरीदारी पर 20 ग्राम का सिल्वर कॉइन ग्राहकों को भेंट किया जाएगा।
आकाश कुमार ने बताया कि शोरूम में सोफा, बेड, डाइनिंग टेबल, होम फर्नीचर, स्टोरेज, मैट्रेस, पिलो सहित कई आधुनिक और स्टाइलिश डिज़ाइन उपलब्ध हैं। यह ऑफर छठ पूजा तक जारी रहेगा।
उन्होंने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा,
“इस दीपावली अपने घर को गोदरेज इंटीरियर के सुंदर फर्नीचरों से सजाएं और आकर्षक उपहारों का आनंद उठाएं। एक बार जरूर हमारे शोरूम आएं और त्योहार की खुशी को दोगुना करें।”
शोरूम में इन दिनों ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है और लोग उत्साहपूर्वक इस ऑफर का लाभ उठा रहे हैं।