सरस्वती शिशु निकेतन का स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

रजनीश नालंदा : नालंदा जिला के बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित लालबाग गांव में सरस्वती शिशु निकेतन का स्थापना दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि भारतीय स्वतंत्रता शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार भारत मानस ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेल और संगीत में भी करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बच्चों को देश का उज्जवल भविष्य बताते हुए कहा कि यही बच्चे आगे चलकर अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य क्षेत्रों में योगदान देकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसे विषयों पर प्रस्तुतियां देकर लोगों को जागरूक किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यालय की प्रचार्या संगीता कुमारी ने बताया कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है और यहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संगीत, पेंटिंग और अन्य रचनात्मक विधाओं में भी प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस, कंप्यूटर लैब और कमजोर बच्चों के लिए अलग कक्षाओं की भी व्यवस्था है।

संगीता कुमारी ने यह भी बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों को रचनात्मक और समग्र शिक्षा देकर समाज को समृद्ध बनाना है। उन्होंने कहा, “हम बच्चों को संगीत और पेंटिंग के माध्यम से न केवल उनकी शिक्षा को रोचक बनाते हैं, बल्कि उन्हें समाज के लिए जिम्मेदार नागरिक भी बनाते हैं।”
कार्यक्रम का समापन बच्चों और शिक्षकों के उत्साहपूर्ण सहयोग से हुआ। विद्यालय के इस प्रयास की सभी उपस्थित जनों ने सराहना की।
