रहुई और बिहारशरीफ में 1.57 करोड़ की योजनाओं का वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने किया शिलान्यास

0
1000775728

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के रहुई नगर पंचायत और बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में कुल 1.57 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। ये कार्य मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कराए जा रहे हैं।

रहुई क्षेत्र में कुल 80.90 लाख रुपये की लागत से चार परियोजनाओं की नींव रखी गई, जिसमें रहुई बाजार में तीन मोड़ से पुराने पंचायत भवन तक 19.21 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, रहुई-निजाय रोड से फोरलेन तक 18.80 लाख रुपये की लागत से सड़क ढलाई कार्य, 16.68 लाख रुपये की लागत से दो हाई मास्क लाइट का निर्माण और वार्ड संख्या-01 रहीमपुर में 26.93 लाख की लागत से ईंट सोलिंग और पीसीसी ढलाई का कार्य शामिल है।

1000775614

वहीं, बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के मोगल कुंआ रहुई रोड से लोहगानी जाने वाली कच्ची सड़क पर ₹76.75 लाख की लागत से नाला निर्माण सहित पीसीसी ढलाई का कार्य शुरू किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा, “आज बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, वे लोगों के आवागमन, शिक्षा और व्यापार को आसान बनाएंगी। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं और जनता की सेवा ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

1000775743 1

उन्होंने आगे कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने से रहुई एवं बिहारशरीफ के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और जीवन की मूलभूत सुविधाएं बेहतर होंगी।

स्थानीय लोगों में भी इन योजनाओं को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। मौके पर नगर निकाय के पदाधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

1000561991

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!