अवैध हथियारों के साथ अपराध की योजना बना रहे पाँच बदमाश गिरफ्तार
रहुई (नालंदा) : रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पितौजिया स्थित सिमरन चिमनी भट्टा के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे पाँच अपराधकर्मियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अस्थावां थाना कांड का वांछित एवं इनामी अपराधी राजीव कुमार उर्फ राजीव महतो भी शामिल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 की रात्रि करीब 10:15 बजे विशेष कार्य बल से सूचना मिली कि राजीव कुमार उर्फ राजीव महतो अपने साथियों के साथ सिमरन चिमनी भट्टा के पास हथियारों के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर रहुई थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और मौके पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने चिमनी भट्टा परिसर में बने एक कमरे की घेराबंदी कर तलाशी ली, जहाँ पाँच लोग बैठकर अपराध की योजना बनाते हुए पाए गए। तलाशी के क्रम में राजीव कुमार उर्फ राजीव महतो के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया। वहीं नितीश कुमार उर्फ कारू उर्फ सिरा के पास से एक देशी कट्टा और पिस्टल की खाली मैगजीन मिली। अन्य अभियुक्तों के पास से भी मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके से कुल एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस, एक खाली मैगजीन तथा चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध की योजना बनाने एवं अवैध अग्न्यास्त्र रखने के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजीव कुमार उर्फ राजीव महतो (नोआमा, अस्थावां), नितीश कुमार उर्फ कारू उर्फ सिरा (नोआमा, अस्थावां), राजेश कुमार उर्फ कारू (पुनहा, रहुई), सोनू कुमार (पितौजिया, रहुई) तथा पंकज कुमार उर्फ मंगल (बकरा, बिंद) के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी राजीव कुमार उर्फ राजीव महतो का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है और उस पर हत्या, लूट, रंगदारी व आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में रहुई थाना पुलिस के साथ विशेष कार्य बल की टीम शामिल रही। टीम का नेतृत्व सह थानाध्यक्ष ललित विजय ने किया। उनके साथ रहुई थाना के पु०अ०नि० सौरभ कुमार, पु०अ०नि० संतोष कुमार सुमन, पु०अ०नि० उपेन्द्र कुमार राम एवं परि०पु०अ०नि० सन्नी कुमार शामिल थे। इसके अतिरिक्त सिपाही संख्या 858 धर्मेन्द्र कुमार तथा सिपाही संख्या 801 जावेद अख्तर ने भी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।
