उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई से हड़कंपबिंद थाना क्षेत्र का मामला
नालंदा (बिहार) : बिंद थाना क्षेत्र के मसियाडीह गांव में उत्पाद विभाग की रेडिंग टीम पर शराब धंधेबाजों ने अचानक फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची टीम ने तत्परता दिखाते हुए मोर्चा संभाला और आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आ सकी। अचानक हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार, धंधेबाजों ने लगभग 6 चक्र फायरिंग की थी। इससे पहले टीम ने गांव में छापेमारी के दौरान 20 लीटर चुलाई शराब जब्त की, कई अवैध भट्ठियों को नष्ट किया और सैकड़ों लीटर छोवा नष्ट कर बहा दिया। इसी कार्रवाई से बौखलाए शराब कारोबारियों ने टीम को निशाना बनाया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस, खनन विभाग और विद्युत विभाग की टीमें भी मसियाडीह पहुंच गईं।
- खनन विभाग ने मौके से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया।
- विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पकड़ी और संबंधित लोगों पर जुर्माना लगाया।
उत्पाद थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि विभाग की 10 सदस्यीय रेडिंग टीम गुप्त सूचना पर कार्रवाई के लिए मसियाडीह पहुंची थी। चुलाई शराब जब्त करने के बाद धंधेबाजों ने अचानक हमला कर दिया। फायरिंग शुरू होते ही टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।
इस मामले में अजीत यादव, संजय यादव, बलराम यादव, सोना देवी और सुरुचि कुमारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जबकि प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है।
