व्यवसायी विभाष गौरव के घर पर अज्ञात अपराधियों की गोलीबारी, बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य

बिहार शरीफ के चर्चित व्यवसायी और शारदा पेट्रोल पंप एवं आयरन, सीमेंट, टाइल्स व्यवसाय के स्वामी विभाष गौरव उर्फ सोनू कुमार के घर पर अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से गोलीबारी की। यह घटना रात लगभग 10 बजे की है जब अपराधियों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गोलियां खिड़की के शीशे और दरवाजे को छेदते हुए बाहर निकल गईं, जिससे परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला अपनी टीम के साथ व्यवसायी के घर पहुंचे। श्री अकेला ने बताया कि घटना बेहद चिंताजनक है और यह दर्शाता है कि व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन विफल हो रहा है। उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक भारत सोनी से फोन पर बातचीत कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के तहत सख्त सजा दिलाने की मांग की।

व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर आक्रोश
श्री अकेला ने कहा कि व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अधिकतम टैक्स अदा करता है, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन असफल साबित हो रहा है। इस घटना के बाद सोनू कुमार और उनका परिवार गहरे सदमे और दहशत में है।
पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला के साथ डॉ. विपिन सिन्हा, सुशील बाबू, शशिकांत गुप्ता, भोला कुशवाहा, कुणाल वर्मा, उमेश कुमार गुप्ता, दीपक कुमार और नालंदा जिला खुदरा व्यवसायिक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद व्यवसायियों ने एकजुट होकर प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है। व्यवसायी वर्ग ने स्पष्ट किया कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं।
