डिज्नीलैंड मेला में नशे में धुत बदमाशों की फायरिंग से मची भगदड़, भीड़ ने दोनों को पकड़ कर पीटा

हिलसा (नालंदा) : हिलसा थाना क्षेत्र के चिकसौरा मार्ग स्थित डिज्नीलैंड मेला में बुधवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब नशे में धुत दो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज से मेला में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
हालांकि, कुछ युवाओं ने साहस दिखाते हुए दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। बदमाशों पर लात-घूंसे और थप्पड़ों की बरसात होने लगी। जान बचाने के लिए दोनों बदमाश रोने लगे, लेकिन भीड़ का गुस्सा थम नहीं रहा था।
सूचना मिलने पर हिलसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों बदमाशों को भीड़ से छुड़ाकर अपनी हिरासत में लिया। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि अगर पुलिस थोड़ी और देर से पहुंचती, तो दोनों बदमाश मॉब लिंचिंग का शिकार हो सकते थे।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चकमहद्दीपुर निवासी विकास कुमार और फतेह बिगहा निवासी रवीश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, एक खोखा और एक बाइक भी बरामद की है।
थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। मेला क्षेत्र में शांति बहाल कर दी गई है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।