बिजली की चिंगारी से खलिहान में लगी आग, 700 गेहूं के बोझे जलकर हुए राख

0
IMG-20250331-WA0189

राजगीर (सिलाव) – सिलाव प्रखंड के पावाडीह पंचायत स्थित तेतरबीघा गांव में खलिहान में रखे करीब 700 गेहूं के बोझे बिजली की चिंगारी से जलकर राख हो गए।

गांव के वार्ड सदस्य विपिन कुमार ने बताया कि खलिहान में गांव के कई किसानों – रविंद्र यादव, रिंकू देवी, रूपेश यादव, मणि शंकर कुमार, सुरेंद्र यादव, रामानंद यादव, संतोष यादव और इंद्रदेव यादव – के गेहूं के बोझे रखे हुए थे। अचानक बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई, जिससे सभी किसानों की फसल जलकर खाक हो गई।

आग लगने की सूचना मिलने पर वार्ड सदस्य विपिन कुमार ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती, पूरा खलिहान जल चुका था। रास्ते में ही दमकल वाहन वापस लौट गया।

1000583626

घटना के बाद किसानों ने सिलाव अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की। अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी सहायता संभव होगी, दी जाएगी। इस संबंध में सूचना राजगीर थाना को दी गई, और किसानों ने थाने में सनहा भी दर्ज करवा दिया है।

यह घटना किसानों के लिए बड़ी क्षति है, क्योंकि आग में उनकी मेहनत की पूरी फसल जलकर बर्बाद हो गई।

1000551335

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *