नालंदा में किसान की चाकू से गोदकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम

0
Screenshot_20250713_224551_WhatsApp

सरमेरा (नालंदा) : नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुहरचक गांव में चाकू से गोदकर एक किसान की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 58 वर्षीय किशोरी यादव के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या पूर्व के विवाद को लेकर की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

मृतक के भतीजे ने बताया कि शनिवार रात किशोरी यादव फसल की सिंचाई (पटवन) के लिए खेत पर गए थे। रात में खेत से लौटने के बाद वे सड़क किनारे सो गए। इसी दौरान गांव के सकलदेव यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव पर सिर और गले में गहरे जख्म के निशान मिले हैं।

1000761929

परिजनों के अनुसार वर्ष 2022 में होली के दिन सकलदेव यादव के परिवार से विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तब से ही सकलदेव केस वापस लेने की धमकी दे रहा था। इसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

सदर डीएसपी-1 नुरुल हक ने बताया कि रविवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया है। मामले की गहन जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

1000761930

फिलहाल आरोपी सकलदेव यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!