संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में दशमी की छात्राओं का विदाई समारोह

0
IMG-20250129-WA0018

रजनीश नालंदा : संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के भव्य प्रांगण में वर्ग दशम की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहारशरीफ नगर निगम आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा और नालंदा कॉलेज के प्रिंसिपल रामकृष्ण परमहंस जी का स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

दीपक कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में छात्राओं को कड़ी मेहनत और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए कम से कम 12 से 14 घंटे पढ़ाई पर ध्यान देना आवश्यक है।

1000478482

रामकृष्ण परमहंस जी ने छात्राओं को मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचने की सलाह दी। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा, “आज आप अपने पिता के नाम से पहचानी जाती हैं, लेकिन भविष्य में ऐसा मुकाम हासिल करें कि आपके पिता आपके नाम से पहचाने जाएं।”

विद्यालय सचिव पंकज कुमार और निदेशिका खुशबू सिंह ने छात्राओं को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के साथ जीवन में उच्च स्थान हासिल करने की प्रेरणा दी।

शिक्षकगण प्रेम कुमार, विवेक कुमार, गुलशन कुमार, तबरेज आलम, प्रमोद कुमार और रितिक सिंह ने छात्राओं को सतत अध्ययन और समय के सदुपयोग के महत्व पर जोर देते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करने की सलाह दी।

इस अवसर पर वर्ग नवम की छात्राओं ने नृत्य, गीत और नाटक जैसे मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सुप्रिया सिंह द्वारा प्रस्तुत गीत “यह तो सच है कि भगवान है” ने सभी उपस्थित अभिभावकों और छात्राओं को भाव-विभोर कर दिया। इसके अलावा, एक प्रेरक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें समय का सदुपयोग करने की सीख दी गई।

कार्यक्रम ने छात्राओं के मन में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार किया, जिससे वे जीवन में नई ऊंचाइयों को छू सकें।

1000440444 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *