पटना एम्स के एमबीबीएस विद्यार्थियों का अनुकरणीय कार्य, सैकड़ों मरीजों को मिली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा

गिरियक (नालंदा) : सेवा भारती, राष्ट्रीय चिकित्सक संगठन (एनएमओ), पटना एम्स और भारतीय युवा संघ महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में गिरियक प्रखंड के करमपुर गांव में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और आवश्यक परामर्श प्राप्त किया। शिविर जरूरतमंदों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा, जहाँ पटना एम्स के एमबीबीएस विद्यार्थियों ने निःस्वार्थ सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण परामर्श दिया।
शिविर में रितेश कुमार सिंह, दिगंबर दुबे और ऋतिक सिंह ने मरीजों की प्रारंभिक जांच की और आवश्यक औषधियाँ उपलब्ध कराईं। गंभीर स्थिति वाले मरीजों को उचित उपचार के लिए रेफर किया गया ताकि वे समय पर सही चिकित्सा प्राप्त कर सकें।

इस सेवा कार्य से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली। मरीजों ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया और विशेष रूप से प्रमोद सिंह और श्याम किशोर सिंह का धन्यवाद किया, जिनके अथक प्रयासों से यह आयोजन सफल हो सका।
कार्यक्रम के दौरान ऋतिक सिंह का जन्मदिन भी मनाया गया, जिसे मरीजों और सहयोगियों ने बधाइयों से खास बना दिया। उनके निःस्वार्थ सेवा भाव के लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
भारतीय युवा संघ महासंघ के प्रमुख दिगंबर दुबे ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर आगे भी आयोजित किए जाएंगे ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकें और समाज स्वस्थ एवं समृद्ध बन सके।
