बरीठ गांव में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत

0
IMG-20250416-WA0042

नालंदा जिले के कतरीसराय प्रखंड अंतर्गत मैराबरीठ पंचायत के बरीठ गांव में करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरीठ गांव के पश्चिम टोला स्थित जोड़ा बाबा के नजदीक बिपीन प्रसाद के घर के समीप बिजली पोल पर चढ़कर एक मिस्त्री काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक करंट लगने से वह पोल से नीचे गिर पड़ा। गिरते ही उसके नाक और मुंह से खून निकलने लगा।

मौके पर मौजूद साथी मिस्त्रियों और ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पावापुरी स्थित विम्स रेफर कर दिया गया। लेकिन, पावापुरी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि इन दिनों बरीठ गांव में विक्रांत एजेंसी के द्वारा केवल तार की रीकंडक्टिंग का कार्य चल रहा है। मृतक पवन कुमार, जो पूर्वी चंपारण जिले के सुपौलिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी था, ट्रांसफार्मर से लाइन काटने के बाद पोल पर चढ़कर तार बदलने का काम कर रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

बिजली विभाग के जेई आलोक कुमार ने बताया कि जिस क्षेत्र में काम हो रहा था, वहां ट्रांसफार्मर से लाइन स्वीच डाउन कर दी गई थी। इसके बावजूद पोल में करंट प्रवाहित होना आश्चर्यजनक है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी उपभोक्ता ने दो अलग-अलग ट्रांसफार्मर से कनेक्शन ले रखा था, जिसके कारण लाइन पूरी तरह बंद नहीं हो पाई और यह दुर्घटना घट गई।

जेई ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषी उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!