गिरियक में जनता दरबार में आठ मामलों का हुआ निष्पादन, जमीन बंटवारे और विवादों पर हुई सुनवाई

0
IMG-20250712-WA0094

गिरियक (नालंदा) : शनिवार को गिरियक एवं पावापुरी थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। गिरियक में जनता दरबार की अध्यक्षता थाना प्रभारी दीपक कुमार ने की। इस दौरान कुल आठ आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया।

गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर पंचायत निवासी चाँदो मिस्त्री, पिता रामरूप मिस्त्री ने अपने भाइयों विष्णु मिस्त्री, दिनेश मिस्त्री एवं बंगाली मिस्त्री के खिलाफ भूमि बंटवारे को लेकर आवेदन दिया था। चाँदो मिस्त्री स्वयं जनता दरबार में उपस्थित हुए, जबकि अन्य तीनों भाइयों को नोटिस भेजा गया था, परंतु उन्होंने नोटिस लेने से इनकार कर दिया। इस कारण मामले की सुनवाई सीमित रही।

1000759340

वहीं, आदमपुर गांव के इन्द्रदेव प्रसाद (पिता खदेरान महतो) एवं सरयूग महतो (पिता रामधानी महतो), शैलेन्द्र कुमार (पिता दुखी महतो) के बीच भी जमीन विवाद का मामला जनता दरबार में आया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए, जिसकी गहनता से सुनवाई की गई।

एक अन्य मामला तरोखर गांव निवासी कुमार कृष्णकांत (पिता स्व. जगदीश प्रसाद), जय नंदन प्रसाद और अजीत कुमार सेन के बीच चल रहे लगभग 10 बीघा जमीन विवाद से जुड़ा था। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है। जनता दरबार में जय नंदन प्रसाद उपस्थित नहीं हो सके, इसलिए इस मामले का निष्पादन नहीं हो पाया।

इसी प्रकार पावापुरी थाना परिसर में भी जनता दरबार लगाया गया, जहाँ कई मामलों का समाधान किया गया।

जनता दरबार के अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज, गिरियक अंचलाधिकारी सन्नी कुमार, पीटीसी रोहित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!