नशा मुक्त युवा : मैराथन आयोजन पर रोटरी क्लब तथागत की पहल

0
20250116_161118

नालंदा (बिहार शरीफ) : रोटरी क्लब तथागत 25 जनवरी 2025 को नशा मुक्त युवा थीम पर मैराथन का आयोजन कर रहा है। क्लब के पदाधिकारियों ने 16 जनवरी 2025 को प्रेस वार्ता आयोजित कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी।

क्लब के अध्यक्ष का वक्तव्य:

क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं में बढ़ते नशे की लत हमारे समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। खतरनाक नशीले पदार्थों का सेवन न केवल युवा पीढ़ी का स्वास्थ्य खराब कर रहा है, बल्कि यह हमारे समाज के भविष्य को भी खतरे में डाल रहा है। यदि समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में इसके भयावह परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

मैराथन का उद्देश्य:

आयोजकों ने बताया कि इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशीली दवाओं के सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। इस आयोजन के माध्यम से रोटरी क्लब ने प्रशासन, शैक्षणिक संस्थानों, अभिभावकों और आम जनता से आह्वान किया है कि वे सतर्क रहें और युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करें।

प्रतिभागिता और पुरस्कार:

प्रतिभागी: 17 वर्ष से अधिक आयु के युवा इस मैराथन में भाग ले सकते हैं।

पुरस्कार:

प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए ट्रॉफी।

नकद पुरस्कार।

सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट।

पंजीकरण शुल्क: ₹100।

पंजीकरण की अंतिम तिथि: 23 जनवरी 2025।

पंजीकरण के लिए उपलब्ध स्थान:

  1. संत जोसेफ अकादमी, खंडकपर।
  2. कुमार बुक स्टॉल, गुफा पार, धनेश्वर घाट रोड, बिहारशरीफ।
  3. श्री मनपसंद, मघरा मार्केट, भराव पर, बिहारशरीफ (नालंदा)।

इस मौके पे डॉ. सुनील कुमार, डॉ. विभाष प्रियदर्शी, अनिल सैनी, अमित कुमार, परमेश्वर महतो और डॉ. जोसेफ टी.टी. उपस्थित थे।

रोटरी क्लब तथागत का यह प्रयास न केवल जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनेगा, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी होगा।

bal bharti page 0001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *