रहुई प्रखंड में ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव, किसानों की मेहनत और लागत में कमी

0
1000857354

रहूई (नालंदा) : जिले के रहुई प्रखंड के भदवां गांव में खेती को आधुनिक तकनीक से सशक्त बनाने की दिशा में पहल की गई है। यहां किसानों की मेहनत और लागत घटाने के उद्देश्य से धान की फसल पर ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव किया गया।

ड्रोन दीदी की मदद से करीब 20 बीघा धान की फसल पर यह छिड़काव किया गया। जानकारी देते हुए रहुई में संचालित इंद्रदेव चौधरी एफपीओ की सीईओ अंजलि कुमारी ने बताया कि ड्रोन तकनीक का उद्देश्य कम समय और कम खर्च में अधिक क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव करना है। एफपीओ से जुड़े किसानों के खेतों में यह सेवा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

1000857355

ड्रोन से छिड़काव देखने के बाद किसान काफी उत्साहित दिखे। किसानों ने बताया कि पहले उन्हें पीठ पर 20 से 25 किलो वजन वाली मशीन उठाकर खेतों में कीटनाशक छिड़कना पड़ता था। इसमें समय भी ज्यादा लगता था और शारीरिक मेहनत भी काफी करनी पड़ती थी। अब ड्रोन से यह काम कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है, जिससे उनकी मेहनत कम हो गई है और समय की बचत भी हो रही है।

गांव में इस नई तकनीक को देखने के बाद अन्य किसान भी जागरूक हो रहे हैं और खेती में ड्रोन के उपयोग के प्रति उत्साह जता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!