मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहारशरीफ पहुंचे डॉ. सुनील कुमार, भव्य स्वागत और अभिनंदन समारोह आयोजित

0
IMG-20250302-WA0075

नवनियुक्त वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार का बिहारशरीफ आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। टाउन हॉल में आयोजित भाजपा अभिनंदन समारोह में नालंदा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं, विशिष्ट नागरिकों और विभिन्न संगठनों ने उन्हें अंगवस्त्र, गुलदस्ता एवं मोमेंटो भेंट कर शुभकामनाएँ दीं।

नगरभर में हुआ भव्य स्वागत

पटना से बिहारशरीफ आते समय नगरनौसा, चंडी, नूरसराय, सत्रह नंबर, किसान कॉलेज और सोहसराय सहित विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया। जैसे-जैसे उनका काफिला बढ़ता गया, हजारों कार्यकर्ता उत्साह के साथ जुड़ते गए।

1000533740

अभिनंदन समारोह में उमड़ा जनसैलाब

टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का संचालन सोनू कुमार हिंदू ने किया, जबकि स्वागत भाषण निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. रामसागर सिंह ने दिया। इस अवसर पर चिकित्सक संघ, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, कोचिंग संस्थान, व्यवसायी मंच, अधिवक्ता संघ, लाइन्स क्लब, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार रविदास मोर्चा सहित कई संस्थाओं और स्थानीय नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मंत्री डॉ. सुनील कुमार का भावुक संबोधन

अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. सुनील कुमार भावुक हो गए। उन्होंने कहा,
“मैं आपके सामने मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि इस शहर का बेटा और आपका भाई बनकर खड़ा हूं।”
उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि छह महीने के भीतर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में उत्कृष्ट कार्य कर बिहारशरीफ का नाम प्रदेश और देश में रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जंगल क्षेत्रों को आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा और प्रदूषण नियंत्रण के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे। 75 वर्ष से अधिक पुराने वटवृक्षों का संरक्षण भी प्राथमिकता में रहेगा।

1000533739

भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला महामंत्री अविनाश प्रसाद सिंह, रीना कुमारी, जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, राजेश्वर प्रसाद सिंह, वीरेंद्र गोप, श्याम किशोर सिंह, राजेश कुमार, जिला मंत्री डॉ. अशुतोष कुमार, रंजू कुमारी, तेजस्विता राधा, जिला प्रवक्ता अमरकांत भारती, मीडिया सह प्रभारी अमरेश कुमार, अनुग्रह नारायण, मंडल अध्यक्ष धनंजय कुमार, अविनाश कुमार शर्मा, शशिकला सिन्हा, विकास राज भारती, संजीव कुमार, बिट्टू कुमार, मुकेश कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास कुशवाहा, सूरज चंद्रवंशी, विपिन कुमार, संजय मुखिया, नीरज कुमार डब्ल्यू, मनोज सिंह, मंजय चंद्रवंशी, भेषनाथ प्रसाद, अमित शान सिंह, निराला कुमार, रामजतन आर्य, विश्वनाथ कुमार, संदीप कुमार, रविशंकर कुमार, राजू कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं में जोश, शहरभर में उत्साह

अपने विधायक को मंत्री बनते और अपने बीच पाकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश दिखा। पूरे शहर में डॉ. सुनील कुमार के स्वागत की धूम रही और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे गौरव का क्षण बताया।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *