बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने पदभार ग्रहण किया

0
IMG-20250228-WA0190

बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के रूप में डॉ. सुनील कुमार ने सचिवालय स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारी को एक सौभाग्य और कर्तव्य बताते हुए कहा:

“यह पल मेरे लिए केवल खुशी का नहीं, बल्कि एक नई जिम्मेदारी का प्रतीक है। मुझे गर्व है कि यशस्वी प्रधानमंत्री मा० श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और विकास पुरुष मा० मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार के विकास में योगदान देने का अवसर मिला है। मैं आश्वस्त करता हूँ कि अपनी कर्तव्यनिष्ठा से बिहार के विकास में पूरी निष्ठा के साथ योगदान दूंगा।”

1000530032 2

पदभार ग्रहण समारोह के दौरान विभागीय पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए सहयोग की अपेक्षा जताई।

02 मार्च को होगा अभिनंदन समारोह

विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 02 मार्च को सुबह 11 बजे बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा स्थित टाउन हॉल में नवनियुक्त मंत्री डॉ. सुनील कुमार के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में कार्यकर्ता और बिहार शरीफ विधानसभा के आम नागरिक शामिल होकर उनका अभिनंदन करेंगे।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *