बाल भारती पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

0
20250905_125555

बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा जिले के बड़ी पहाड़ी स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक मनीष कुमार गौतम एवं प्राचार्या अनीता देवी सहित सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर मिठाई वितरित की और खुशियां साझा कीं। वहीं बच्चों ने अपने-अपने शिक्षकों को उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

शिक्षक दिवस के मौके पर प्राचार्या अनीता देवी ने कहा कि शिक्षक अपने कष्टों को सहकर बच्चों को शिक्षित करते हैं ताकि वे पढ़-लिखकर देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही वह मार्गदर्शक हैं जो हमें भगवान को पहचानने की शिक्षा देते हैं।

निदेशक मनीष कुमार गौतम ने सभी शिक्षकों को उपहार एवं पौधे भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक पौधा बड़ा होकर लोगों को छाया प्रदान करता है, उसी प्रकार शिक्षक बच्चों को योग्य बनाकर समाज और राष्ट्र को दिशा देते हैं।

उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और उनके योगदान की चर्चा करते हुए बच्चों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

इस अवसर पर अनिता कुमारी, परमानंद प्रसाद, प्रेम प्रियदर्शी, बुलबुल, राज, चंद्रभानु शरण, विजय कुमार, शिव शंकर पांडे, रणधीर कुमार, आंचल कुमारी, अनिल कुमार, संतोष कुमारी, रूपा कुमारी, शहीद समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!