ई-लर्निंग किड्स प्ले स्कूल में मनाया गया डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव

बिहारशरीफ(नालंदा) : किसानबाग स्थित ई-लर्निंग किड्स प्ले स्कूल के प्रांगण में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ. रणवीर कुमार सिन्हा, प्राचार्या डॉ. सुमन सिंहा सहित सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। वहीं बच्चों ने अपने-अपने शिक्षकों को उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर निदेशक डॉ. सिन्हा ने बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ. राधाकृष्णन के समाज और राष्ट्रहित में किए गए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने बच्चों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने और एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की खुशी सिंह, सविता कुमारी, अनामिका वर्मा, संध्या आनंद, जीनत उल कोबरा, विजया भारती, सिमरन कुमारी, श्रेया अंबर, सुजाता, सुरुचि, खुशी कुमारी, रुचिका कुमारी, पल्लवी कुमारी, श्वेता कुमारी, नंदनी कुमारी, डोली कुमारी, सुमैया फिरदौस, वंदना कुमारी, जोया खान, नेहा कुमारी, ज्योति तनेजा, रवि कुमार, गुड़िया कुमारी, संगीता कुमारी, जूली कुमारी समेत अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।