गिरियक में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई

गिरियक (नालंदा) : गिरियक प्रखंड स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश रौशन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजगीर विधानसभा के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में उदय कुमार जीत उर्फ जितेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, सुधीर कुमार, संतोष कुमार, श्रवण पासवान, त्रिभुवन पासवान, वीर बहादुर मांझी, राजकुमार चौधरी, श्रीकांत, हेमंत कुमार, कन्हैया कुमार, सुरेश शर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा कि पूरे देश की प्रगति और आम नागरिकों की तरक्की डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान के अनुसार चलने से ही संभव है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर संविधान का सम्मान करना चाहिए और सामाजिक समरसता के उनके संदेश को जन-जन तक पहुँचाना चाहिए।
