जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जनता दरबार में सुनी 26 आवेदकों की समस्याएँ

0
nalanda

नालंदा: जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज जनता दरबार में 26 आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनता दरबार में विभिन्न प्रकार की समस्याएँ प्रस्तुत की गईं, जिनमें सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें, भूमि विवाद, ग्राम कचहरी की बहाली, अवैध जमाबंदी, तथा गलत सर्टिफिकेट पर नौकरी का मामला शामिल था।

मुख्य मामले एवं जिलाधिकारी के निर्देश:

1. गलत सर्टिफिकेट पर नौकरी करने का मामला

एक आवेदक ने गलत सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी करने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पदाधिकारी, नालंदा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

2. भूमि विवाद एवं अवैध बिक्री का मामला

एक अन्य आवेदक ने पैतृक संपत्ति के अवैध विक्रय और जमाबंदी रद्दीकरण से जुड़ी शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, नालंदा को आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए।

3. ग्राम कचहरी की बहाली में गड़बड़ी का मामला

ग्राम कचहरी की बहाली प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

4. पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने का मामला

आवेदक द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने से जुड़ी समस्या उठाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को समाधान निकालने के निर्देश दिए।

5. प्रधानमंत्री आवास योजना में बाधा उत्पन्न होने का मामला

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण में हो रही बाधा को लेकर आई शिकायत पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत पदाधिकारी, नालंदा को त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया।

6. दाखिल-खारिज प्रक्रिया में अनियमितता का मामला

एक अन्य आवेदक ने गलत तरीके से दाखिल-खारिज कर रसीद कटवाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए और जनता दरबार में आने वाले सभी मामलों का निष्पक्ष एवं त्वरित निस्तारण किया जाए।

1000551335

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *