आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों के आश्रितों को दी आर्थिक सहायता राशि

0
IMG-20250308-WA0125

गिरियक (नालंदा) : शनिवार को गिरियक प्रखंड कार्यालय में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। चेक वितरण कार्यक्रम में गिरियक के विधायक कौशल किशोर, सीओ सनी कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान घोषरामा गांव निवासी सुशीला देवी, जिनके 56 वर्षीय पति महेश सिंह की मृत्यु वज्रपात से हो गई थी, और प्यारेपुर गांव निवासी शारदा देवी, जिनके 12 वर्षीय पुत्र भोला मांझी की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी, को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।

1000543974

विधायक कौशल किशोर ने कहा कि सरकार आपदा के दौरान मृतकों के परिजनों को निश्चित रूप से आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने आश्रित परिवारों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी, ताकि उन्हें शीघ्र राहत मिल सके।

इस अवसर पर गिरियक पंचायत राज पदाधिकारी सीमा खातून, नगर पंचायत पैक्स अध्यक्ष, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि रामानंद सागर, पंचायत समिति सदस्य सुनील सिंह, बलराम प्रसाद, समाजसेवी इंद्रजीत कुमार, भाजपा नेता अरशद करीम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *