पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) ने कहा होली के बाद टोटो के लिए होगा कोड सिस्टम लागू, जाने मामला

बिहारशरीफ (नालंदा): बिहारशरीफ में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को लेकर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) से मुलाकात की।
चैंबर के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने बताया कि 13 जनवरी 2025 को पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को पांच सूत्री मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें निम्नलिखित बिंदु शामिल थे:

- टोटो के लिए कोड सिस्टम लागू करना।
- तकनीकी रूप से दक्ष ट्रैफिक पुलिस की समुचित तैनाती।
- नियत स्थानों पर टोटो के ठहराव की व्यवस्था।
- सड़कों पर वाइट लाइन के अंदर “होल्डिंग ज़ोन” का निर्धारण।
- ट्रैफिक सिग्नल की समुचित व्यवस्था।
अनिल कुमार अकेला ने कहा कि ज्ञापन सौंपे लगभग दो महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में उन्होंने ट्रैफिक सुधार की प्रगति रिपोर्ट की मांग की।
बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) ने आश्वासन दिया कि होली के बाद नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य:
जवाहरलाल गांधी, दीपक कुमार, राजकुमार, डॉ. विपिन सिन्हा, विवेक कुमार, विनय कुमार झंकार, संजोग कुमार, रणवीर कुमार सिन्हा, उमेश गुप्ता, शशिभूषण गुप्ता, शिव कुमार यादव, राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
