लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी द्वारा अमर शहीद रामफल मंडल जी की 101वीं जयंती समारोह का आयोजन

0
Screenshot_20250807_073437_Gallery

भागन बीघा (नालंदा) : लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी द्वारा नालंदा जिले के जिला कार्यालय, भागन विगहा में बुधवार को अमर शहीद रामफल मंडल जी की 101वीं जयंती समारोह का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद धानुक ने की, जिन्होंने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अरविंद धानुक ने शहीद रामफल मंडल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 6 अगस्त 1924 को ग्राम एवं पोस्ट मथुरापुर, थाना बाजपट्टी, जिला सीतामढ़ी, बिहार में हुआ था। उनके पिता का नाम गोकुल मंडल और माता का नाम गरवी मंडल था। उनकी पत्नी का नाम जगपतीया देवी था।

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 24 अगस्त 1942 को बाजपट्टी चौक पर उन्होंने अंग्रेज सरकार के तत्कालीन सीतामढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी हरदीप नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर राममूर्ति झा, हवलदार श्यामलाल सिंह और चपरासी दरवेशी सिंह की हत्या कर अंग्रेजी शासन के विरुद्ध विद्रोह किया। इस घटना के बाद उन्हें गिरफ्तार कर भागलपुर केंद्रीय कारागार भेजा गया। कांड संख्या 473/42 के तहत भागलपुर न्यायालय में सुनवाई के बाद माननीय न्यायाधीश सी. आर. सैनी द्वारा उन्हें मृत्युदंड की सजा सुनाई गई और 23 अगस्त 1943 को भागलपुर केंद्रीय जेल में उन्हें फांसी दी गई।

उनकी गिरफ्तारी 1 सितंबर 1942 को हुई थी और उन्होंने लगभग 11 महीने जेल में बिताए। मात्र 19 वर्ष 17 दिन की आयु में उन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। उनकी शादी 16 वर्ष की आयु में हुई थी।

जिला अध्यक्ष अरविंद धानुक ने कहा कि रामफल मंडल जी जैसे शहीदों की गाथा को जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है, जिससे अतिपिछड़ा समाज में जागरूकता फैले। उन्होंने सभी जिला मुख्यालयों में शहीद रामफल मंडल जी का स्मारक निर्माण कराने की मांग भी रखी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल और प्रदेश महासचिव सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि शहीद रामफल मंडल जी जैसे वीरों के बलिदान की कहानियों को जनसभाओं के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने भी आज़ादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी, जिसे इतिहास में समुचित स्थान नहीं मिल सका।

सभा को संबोधित करते हुए सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने सत्ताधारी और विपक्षी दलों पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद सरकार ने रोटी और रोजगार के नाम पर सिर्फ ठगने का काम किया है। आज चुनावी दौर में वृद्धा पेंशन ₹1100 और 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणाएं की जा रही हैं, जबकि विपक्ष ₹2500 की ‘भाई-बहन योजना’ का लालच दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि जब ये दल सत्ता में थे, तब इन्हें अतिपिछड़ा वर्ग की याद नहीं आई।

उन्होंने कहा कि अब अति पिछड़ा, गरीब, किसान, मजदूर और अल्पसंख्यक वर्ग जागरूक हो चुका है और किसी के झांसे में नहीं आने वाला है। जनता अब लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी को मजबूती से समर्थन देने के लिए तैयार है।

इस कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, प्रदेश सदस्य नवीन कुमार, जिला सचिव विरमणी राउत, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और शहीद रामफल मंडल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!