हिलसा में उद्योग स्थापना की मांग, युवा नेता राजू दानवीर ने सरकार से की अपील

नालंदा/हिलसा: हिलसा विधानसभा क्षेत्र के सिन्हा मार्केट निवासी श्री शैलेन्द्र कुमार सिन्हा के घर युवा नेता राजू दानवीर पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी दिवंगत माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और हिलसा के औद्योगिक विकास की मांग को प्रमुखता से उठाया।
राजू दानवीर ने कहा, “हिलसा में उद्योग-धंधों का अभाव है, जिससे गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार की तलाश में पलायन करना पड़ता है।” उन्होंने सरकार से अपील की कि हिलसा में उद्योगों की स्थापना की जाए, ताकि स्थानीय युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार मिल सके और उन्हें अन्य राज्यों में जाने के लिए मजबूर न होना पड़े।

हिलसा में रोजगार संकट और औद्योगिक विकास की जरूरत
राजू दानवीर ने आगे कहा, “यहाँ कोई बड़ी फैक्ट्री नहीं है, जिससे रोजगार का संकट बना हुआ है। अगर सरकार इस ओर ध्यान दे और उद्योग स्थापित करे, तो बड़ी संख्या में लोगों को यहीं काम मिलेगा और वे अपने परिवार से दूर जाने को मजबूर नहीं होंगे।”
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि औद्योगिक विकास से हिलसा की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और क्षेत्र में खुशहाली आएगी। उन्होंने बिहार सरकार से आग्रह किया कि हिलसा में अधिक से अधिक फैक्ट्रियों की स्थापना की जाए, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें और पलायन रुक सके।
अखंड कीर्तन में हुए शामिल, विवाह समारोह में दी शुभकामनाएं
प्रेस वार्ता के बाद राजू दानवीर करायपरसुराय प्रखंड के मेढमा (उत्तरी) गाँव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों द्वारा आयोजित श्री राम धुन अखंड कीर्तन में भाग लिया। इस दौरान भक्ति और श्रद्धा के माहौल ने उन्हें गहरे आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। उन्होंने कहा, “गाँव की मिट्टी, यहाँ के लोगों का अपनापन और भक्ति का यह दिव्य वातावरण मुझे हमेशा याद रहेगा।”
इसके बाद, उन्होंने हिलसा दरगाह रोड निवासी मो. बबलू साहब के घर जाकर उनकी बहन के निकाह की बधाई दी। निकाह अगले दिन संपन्न होने वाला था, लेकिन अपनी व्यस्तता के कारण राजू दानवीर ने पूर्व में ही उनके परिवार से मुलाकात कर उन्हें शादी की शुभकामनाएँ दीं और सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
स्थानीय नेताओं और गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस दौरे के दौरान कई गणमान्य लोग और स्थानीय युवा नेता राजू दानवीर के साथ मौजूद रहे। मौके पर मनीष यादव, राकेश कुमार, संजीत कुमार, गुलशन कुमार, अजित कुशवाहा, राजेश यादव, रंजीत यादव, ई. मनीष यादव, प्रमोद कुमार, रवि कुमार, नवीन कुमार, अखिलेश कुमार और बबलू कुमार उर्फ़ रंधीर सिंह उपस्थित थे।

जनता से अपील, हिलसा के विकास के लिए संघर्ष जारी रहेगा
राजू दानवीर ने कहा कि उनका उद्देश्य हिलसा के विकास और यहाँ के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। वे लगातार क्षेत्र के मुद्दों को उठाते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाएंगे कि यहाँ उद्योग स्थापित किए जाएं।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे भी इस मांग को मजबूती से उठाएँ और सरकार से अपने अधिकारों की माँग करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हिलसा के विकास के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे और हर संभव प्रयास करेंगे कि इस क्षेत्र को औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।
