बिहारशरीफ में नाला और WTP निर्माण की मांग, महापौर अनीता देवी ने प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी को भेजा पत्र

बिहार शरीफ (नालंदा ) : बिहारशरीफ नगर निगम की महापौर अनीता देवी ने शहर में जल निकासी की गंभीर समस्या को लेकर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री और नालंदा जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्र लिखा है। उन्होंने शहर के प्रमुख नाले के विस्तारित निर्माण और एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) की स्थापना की मांग की है।
महापौर ने पत्र में बताया कि शहर का सारा गंदा पानी नाले के माध्यम से ईमादपुर पतुआना, रेलवे क्रॉसिंग, बसावन विगहा, सरैया खंधा, भदवा गांव, रहुई मेन रोड होते हुए छिलका गांव के रास्ते पंचाने नदी में गिरता है। लेकिन इस मार्ग पर नाले का निर्माण अधूरा होने और उचित जल निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि डूब जाती है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के कई अन्य छोटे-बड़े नाले भी इसी मुख्य नाले में मिलते हैं। बरसात के मौसम में यह नाला ओवरफ्लो हो जाता है और पानी की निकासी बाधित हो जाती है, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है।
महापौर ने मांग की कि पंचाने नदी में गंदा पानी सीधे प्रवाहित न किया जाए, बल्कि नदी से पहले एक उपयुक्त स्थान पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) का निर्माण कराया जाए, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे और जल प्रदूषण को रोका जा सके।
उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “आत्मनिर्भर बिहार – सात निश्चय-2” योजना के अंतर्गत स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना का हवाला देते हुए कहा कि करीब 7 किलोमीटर लंबाई में नाला निर्माण कराया जाना जरूरी है।
महापौर ने प्रभारी मंत्री से इस मामले में शीघ्र पहल कर जनहित में नाले और WTP का निर्माण सुनिश्चित कराने की अपील की है।