परमेश्वरी देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा समर्पण सम्मान समारोह 2025 का आयोजन

0
20250131_123641

बिहारशरीफ: परमेश्वरी देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा बाबा मणिराम अखाड़ापर स्थित महादेव मैरेज हॉल में समर्पण सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान देने वाली पांच विभूतियों को सम्मानित किया गया।

ट्रस्ट के सचिव विनय कुमार, कोषाध्यक्ष नूतन कुमारी और अन्य सदस्यों ने सम्मानित व्यक्तियों को श्रीफल, स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र, तुलसी का पौधा, डायरी, पेन और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

1000481516

सम्मानित विभूतियों में साहित्य के क्षेत्र में प्रसिद्ध कवयित्री अल्पना आनंद, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. नरेश कुमार, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में विनय भारती, शिक्षा के क्षेत्र में दीपक कुमार, तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए मानसून कुमार शामिल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक रामेश्वर प्रसाद ने की, जबकि संचालन जाने-माने मगही कवि उमेश प्रसाद उमेश ने किया। मंच संचालन मो. फिरोज ने संभाला।

1000481507

आगत अतिथियों के सम्मान में किड्ज केयर कान्वेंट की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ट्रस्ट के सचिव विनय कुमार ने कहा कि समर्पण सम्मान का उद्देश्य समाज के उन व्यक्तियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है जिन्होंने अपना जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया है। ऐसे व्यक्तियों का सम्मान दूसरों के लिए प्रेरणा बनता है।

कार्यक्रम में मगही हास्य कवि रंजीत दुधु ने अपनी हास्य कविताओं से उपस्थित जनसमूह का मनोरंजन किया। समाज में सक्रिय पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। बच्चों की प्रस्तुतियों को भी सराहा गया और उन्हें ट्रस्ट की ओर से सम्मान राशि प्रदान की गई।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महादेव मैरेज हॉल के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषभ राज ने किया।

1000440444 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *