शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पुनर्स्थापना का निर्णय, कार्य जल्द होगा शुरू

0
1000412429

बिहारशरीफ के कारगिल मोड़ पर स्थित शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा, जिसे बायपास पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण अस्थायी रूप से हटाया गया था, को पुनः स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया।

निरीक्षण और निर्देश

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, अनुमंडलाधिकारी वैभव नितिन काजले, एनएचएआई के अधिकारी, स्थानीय ग्रामीण और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मंत्री ने स्थानीय जनभावनाओं का सम्मान करते हुए आसपास के लोगों से सहमति प्राप्त कर प्रतिमा को जल्द से जल्द पुनर्स्थापित करने का निर्देश दिया।

1000412463

शहीद जगदेव प्रसाद के प्रति श्रद्धांजलि

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “शहीद जगदेव प्रसाद पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों, शोषितों और वंचितों के मसीहा थे। उन्होंने सदैव उनके अधिकारों और हिस्सेदारी के लिए संघर्ष किया। उनकी प्रतिमा की पुनर्स्थापना स्थानीय जनभावनाओं का सम्मान है।”
उन्होंने ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ चर्चा कर प्रतिमा पुनर्स्थापना में उत्पन्न समस्याओं का समाधान निकालने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस अवसर पर जदयू महानगर अध्यक्ष नदीम जफर उर्फ गुलरेज, जदयू प्रवक्ता डॉ. धनंजय देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, प्रदीप मुखिया, युगल किशोर मुखिया, उपेंद्र कुमार दिलवाला, धनंजय मुखिया, वार्ड पार्षद रंजय वर्मा और अन्य स्थानीय नेता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

पुनर्स्थापना कार्य जल्द शुरू होगा

अब शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा को उनकी पूर्व निर्धारित जगह पर पुनः स्थापित करने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। यह निर्णय स्थानीय जनभावनाओं का सम्मान और शहीद के योगदान को स्मरण करते हुए लिया गया है।

cropped 1000399605 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *