महिला पुलिसकर्मी की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, शिवहर में अग्निशमन विभाग में थी पोस्टेड

नालंदा में प्रसव के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी की गुरुवार को मौत हो गई, जबकि नवजात बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। मृतका की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के बलवाचक निवासी टुल्ली कुमारी (23) के रूप में हुई है, जो शिवहर में अग्निशमन विभाग में तैनात थीं। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
इलाज में लापरवाही का आरोप
मृतका के भैसुर देव कुमार ने बताया कि बुधवार को टुल्ली को सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया था। रात में अचानक उनकी हालत बिगड़ने की सूचना मिली। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टर और नर्स असमंजस में दिखे। डॉक्टर ने ऑक्सीजन की जरूरत बताई, लेकिन समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया गया। प्रसूता को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
खून की कमी और ब्लड चढ़ाने में देरी
परिजनों के अनुसार, डॉक्टर ने टुल्ली कुमारी को खून की कमी बताई थी और दो यूनिट ब्लड का इंतजाम करने को कहा था। लेकिन ब्लड चढ़ाने की प्रक्रिया में देरी हुई। परिजनों का आरोप है कि रेफर के दौरान अस्पताल के डॉक्टर्स ने मरीज के पर्चे को भी फाड़ दिया, जिससे उनकी लापरवाही छिपाई जा सके।

10 महीने पहले हुई थी बहाली
टुल्ली कुमारी 10 महीने पहले बिहार पुलिस के अग्निशमन विभाग में बहाल हुई थीं। उनकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतका के पति और परिवार के अन्य सदस्य इस घटना से स्तब्ध हैं।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिविल सर्जन की सफाई
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। बिगड़ती हालत को देखते हुए मरीज को रेफर किया गया था। घटना की जांच की जा रही है।
