दानवीर भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन: तैलिक समाज ने भरी हुंकार, हजारों लोग हुए शामिल

बिहार शरीफ (नालंदा ) : नालंदा जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में तैलिक-वैश्य महासभा की ओर से भामाशाह सम्मान समारोह सह वैश्य चेतना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने की। समारोह की शुरुआत दानवीर भामाशाह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत रूप से की गई। इस अवसर पर जदयू नेता प्रदुमन कुमार, राजद नेता अनिल कुमार अकेला, जदयू के पूर्व उपमहापौर शंकर कुमार और भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सहित कई प्रमुख नेताओं ने मंच साझा किया।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्य समाज को अब उपजातियों में विभाजित होने के बजाय एकजुट होकर राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में संगठित प्रयास करने होंगे। समाज की एकता, भागीदारी और नेतृत्व क्षमता को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।
राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा कि दानवीर भामाशाह केवल दानी नहीं, बल्कि एक कुशल प्रशासक और दूरदर्शी रणनीतिकार भी थे। उनके जीवन से दानशीलता, त्याग और समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है, जिसे आज की पीढ़ी को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के दौरान वैश्य समाज के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाजहित में सक्रिय योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। समारोह में महिलाओं की सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति ने वैश्य समाज में सामाजिक जागरूकता और सक्रिय सहभागिता का परिचय दिया।
सभा में वक्ताओं ने सरकार से यह मांग की कि बिहारशरीफ जिला मुख्यालय में भामाशाह की प्रतिमा स्थापित की जाए। साथ ही, व्यवसायिक आयोग के गठन जैसी वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए बिहार सरकार के प्रति आभार भी प्रकट किया गया।

इस अवसर पर राजद नेता अनिल कुमार अकेला, जदयू नेता प्रदुमन कुमार, पूर्व उपमहापौर शंकर कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सोनू जी, पूर्व पार्षद अर्जुन कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, चिंटू कुमार, विनोद कुमार वर्णवाल, चन्द्रशेखर प्रसाद, प्रमोद कुमार, धमेंन्द्र कुमार, मीनाक्षी नंदन, तेल्हाड़ा के पूर्व मुखिया अवधेश गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष रामप्रकाश बोकाडिया, इस्लामपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय उदार, हरनौत वार्ड पार्षद श्यामबालक साह, सरपंच सुरेन्द्र साव, हिलसा व्यवसायी संघ अध्यक्ष अरुण साव, भरत साहू, मुकेश कुमार, जदयू नेता संजय गुप्ता (मुखिया), पैक्स अध्यक्ष डॉ. सुनील दत्त, नूरसराय के रामनिवास गुप्ता, डॉ. वीरेन्द्र, डॉ. बालमुकुंद प्रसाद, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. प्रदीप, वरिष्ठ पत्रकार अनिल तनेजा, शशिभूषण कुमार, कुणाल कुमार, फूलकुमारी, साधु साव, रवि गुप्ता सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।