सरस्वती वंदना से हुई शुरू हुआ दैनिक जागरण का कवि सम्मेलन, ठहाकों से गूंजता रहा ममता इंटरनेशनल

विहारशरीफ (नालंदा) – शनिवार की शाम रामचंद्रपुर स्थित होटल ममता इंटरनेशनल में आयोजित अखिल भारतीय ग़ज़ल एवं हास्य कवि सम्मेलन ने श्रोताओं को हँसी से लोटपोट कर दिया। दैनिक जागरण द्वारा आयोजित इस साहित्यिक महोत्सव में देर रात तक ठहाकों की गूंज और तालियों की धमक बनी रही। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद मंच पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कवि सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता यासिर इमाम, जदयू प्रवक्ता भवानी सिंह, बिहार के युवा नेता राजू दानवीर, पूर्व मेयर दिनेश कुमार एवं अविनाश मुखिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा, “हास्य कवि सम्मेलन केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को सुसंस्कृत और सभ्य बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। दैनिक जागरण का यह आयोजन साहित्य को पुनर्जीवित करने का प्रशंसनीय प्रयास है।”

अतिथियों द्वारा दैनिक जागरण के संस्थापक श्रद्धेय पूर्णचंद्र गुप्त, श्रद्धेय नरेंद्र मोहन एवं श्रद्धेय योगेंद्र मोहन गुप्त की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत दैनिक जागरण परिवार ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
देशभर के कवियों ने बांधा समा
जैसे-जैसे शाम ढलती गई, काव्यपाठ अपने चरम पर पहुंचता गया। देश के विभिन्न भागों से आए प्रसिद्ध हास्य कवि और शायरों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित कवियों में शामिल थे:

- अजहर इकबाल (किशनगंज, बिहार): जिनकी शायरी ने प्रेम और इंसानियत के रंग घोले।
- विनीत चौहान: वीर रस की ओजस्वी कविताओं ने देशभक्ति की भावना से लोगों को आंदोलित किया।
- पद्यमिनी शर्मा: उनके कोकिल स्वर ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
- मनु वैशाली: युवती कवयित्री की सरल और भावनात्मक रचनाओं को खूब सराहा गया।
- विनोद पाल और पार्थ नवीन: जिनकी हास्य और व्यंग्य रचनाओं ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।
आयोजन को सफल बनाने में रहा इनका योगदान
इस सफल आयोजन को संभव बनाने में कई संस्थानों और व्यक्तियों का योगदान रहा, जिनमें प्रमुख हैं: तेजस मसाले, ममता इंटरप्राइजेज, डैफोडिल बिहारशरीफ, जीनीओट, मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स, आरपीएस कॉलेज हरनौत, रामकृपाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, स्मार्ट सिटी परियोजना, तनिष्क विहारशरीफ, अरविंद स्टोर, सोगरा कॉलेज, नालंदा विद्या मंदिर, संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, माउंट लिटेरा जी स्कूल, जेएसडब्लू न्यो स्टील, प्रो. सुशील कुमार, परविंदर इंटरप्राइजेज, पांडू पोखर राजगीर आदि।

संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन ओजस्वी अंदाज़ में विनीत चौहान ने किया। जब पार्थ नवीन ने अपनी कविता “बक्सों में उन घरों के…” पढ़नी शुरू की, तो हाल तालियों से गूंज उठा। समापन तक दर्शक कवियों की प्रस्तुतियों से हँसी, सोच और भावनाओं के अद्भुत संगम का आनंद लेते रहे।