साइबर अपराधियों ने 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 1.60 लाख की ठगी की: वॉट्सऐप हैक कर परिवार और दोस्तों को भेजे अश्लील वीडियो, पुलिस जांच में जुटी

0
comp-26-1117319977881734591081_1738689483

नालंदा जिले के हरनौत में साइबर अपराधियों द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हरनौत रेल कारखाने में हेल्पर पद पर कार्यरत विकास कुमार को 5 दिनों तक उनके ही कमरे में बंधक बनाकर साइबर अपराधियों ने 1.60 लाख रुपये की ठगी कर ली।

विकास, भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को ड्यूटी के दौरान उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने ऑडियो कॉल किया और खुद को दिल्ली साइबर क्राइम और सीबीआई अधिकारी बताया। कॉल करने वाले ने उन पर आरोप लगाया कि उनके बैंक खाते से किडनैपिंग के मामले में वसूली गई रकम का ट्रांजैक्शन हुआ है।

जब विकास ने इस आरोप से इनकार किया, तो साइबर ठग ने वीडियो कॉल किया और पुलिस वर्दी में दिखाई दिया। उसने तुरंत गिरफ्तारी की धमकी दी और विकास को वॉट्सऐप वीडियो कॉल से जुड़े रहने का आदेश दिया। यहां तक कि बाथरूम जाते समय भी कमर से ऊपर का हिस्सा दिखाने की शर्त रखी गई।

गिरफ्तारी का डर दिखाकर अपराधियों ने 1 फरवरी को यूपीआई के माध्यम से 1 लाख रुपये और 2 फरवरी को गूगल पे से 60 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद भी अपराधियों ने 5 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। जब विकास ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो अपराधियों ने उन्हें लोन लेने या दोस्तों से कर्ज लेने की धमकी दी।

इस बीच, जब विकास लगातार दो दिन ऑफिस नहीं गए, तो उनके सहयोगी कर्मचारी उनके कमरे पर पहुंचे। डर के कारण विकास ने शुरुआत में कुछ नहीं बताया। लेकिन जब सहयोगियों ने साइबर अपराधियों से बात की और पैसे देने से इनकार किया, तब अपराधियों ने विकास का वॉट्सऐप हैक कर लिया। इसके बाद उनके फैमिली ग्रुप और दोस्तों को अश्लील वीडियो भेजना शुरू कर दिया।

विकास ने 4 फरवरी को बाहर निकलकर पूरी घटना की जानकारी अपने सहकर्मियों को दी। इसके बाद हरनौत थाना में शिकायत दर्ज कराई गई।

थाना प्रभारी गणेश राय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर अपराधियों की तलाश जारी है।

1000440444 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *