नए साल पर नालंदा खंडहर और राजगीर में उमड़ी पर्यटकों की भीड़

0
Screenshot_20250102_175414_WhatsApp

नए साल के मौके पर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों नालंदा खंडहर और राजगीर में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। देश-विदेश से आए पर्यटक अपने परिवार और दोस्तों के साथ इन ऐतिहासिक स्थलों का दौरा कर काफी उत्साहित नजर आए।

नालंदा खंडहर पहुंचे पर्यटकों ने यहां की ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखने का आनंद लिया। पर्यटकों का कहना था कि नालंदा के बारे में उन्होंने अब तक केवल किताबों और तस्वीरों में ही पढ़ा और देखा था। लेकिन इस स्थल को नजदीक से देखने और महसूस करने के बाद उन्हें गहरी शांति और संतोष का अनुभव हुआ। नालंदा खंडहर का भव्य और ऐतिहासिक महत्व पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना रहा।

1000431412

वहीं, राजगीर में भी पर्यटकों ने विभिन्न धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। गर्म कुंड में डुबकी लगाकर पर्यटकों ने अपने नए साल की शुरुआत की। साथ ही, उन्होंने विश्व शांति स्तूप, जरासंध का अखाड़ा, सोन भंडार और अन्य ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार किया।

पर्यटकों का कहना था कि नालंदा और राजगीर जैसे स्थल न केवल ऐतिहासिक महत्व रखते हैं, बल्कि यहां की सुंदरता और शांति उन्हें बेहद आकर्षित करती है। इन स्थानों पर आकर वे खुद को इतिहास और संस्कृति से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं।

नए साल के अवसर पर इन स्थलों पर प्रशासन ने भी पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए थे, जिससे लोग बिना किसी परेशानी के इन धरोहरों का आनंद उठा सके।

bal bharti page 0001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!