क्रेटा कार ट्रक से टकराई, दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

नालंदा : शनिवार को घने कोहरे के कारण बख्तियारपुर-रजौली एनएच-20 फोरलेन पर चेरो ओपी क्षेत्र के धोबा नदी पुल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। क्रेटा कार ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का कारण कोहरा
हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। पटना से राजगीर घूमने निकले परिवार की कार ट्रक को नहीं देख पाई और तेज रफ्तार में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग गाड़ी के अंदर ही फंस गए।

मृतकों और घायलों की पहचान
मृतकों में पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंद्रू निवासी रंजीत कुमार की 6 वर्षीय बेटी अंशु कुमारी और लाल बाबू की 50 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी शामिल हैं। हादसे में रंजीत कुमार, उनकी पत्नी, और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
परिजन की जानकारी
परिजनों ने बताया कि रंजीत कुमार ने हाल ही में नई क्रेटा कार खरीदी थी। परिवार और अन्य दो लोगों के साथ वे राजगीर घूमने जा रहे थे। कार में कुल पांच लोग सवार थे। धोबा पुल के पास कोहरे के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
टक्कर के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत की। घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया।
ट्रक चालक मौके से फरार
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। चेरो ओपी प्रभारी वीकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा बताया गया है।