नालंदा में बौद्ध सर्किट के लिए 4-लेन मार्ग का निर्माण, सिलाव में जनसुनवाई शिविर आयोजित

0
jan sunvai keshav tv 24

नालंदा जिले में स्थित राजगीर के पर्यटन मार्ग पर बौद्ध सर्किट के लिए NH-82 सलेपुर से राजगीर होते हुए नूरसराय, अहियापुर और सिलाव के माध्यम से 4-लेन हाईवे का निर्माण प्रस्तावित है। यह मार्ग कुल 24 मौजों से होकर गुजरेगा, और सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जानी है।

भूमि अधिग्रहण के सामाजिक और आर्थिक प्रभावों का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से सिलाव अंचल कार्यालय में चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना की टीम द्वारा एक जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य भूमि अधिग्रहण से प्रभावित रैयतों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर पड़ने वाले प्रभावों का आकलन करना था।

शिविर में अव्यवस्था का माहौल
हालांकि, शिविर में उचित व्यवस्था का अभाव देखा गया, जिससे रैयत अपनी समस्याएं और चिंताएं ठीक से व्यक्त नहीं कर पाए। साथ ही, मूल्यांकन टीम की बातें भी रैयतों तक प्रभावी तरीके से नहीं पहुंच पाईं। इस कारण शिविर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह जनसुनवाई शिविर सिर्फ औपचारिकता के रूप में नजर आया, और प्रभावित रैयतों के फीडबैक लेने की प्रक्रिया में गंभीर कमी रही।

cropped 1000399605 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *