बचपन का खेल बना मातम, दो परिवारों की खुशियां डूब गईं गड्ढे में

नगरनौसा (नालंदा) : नगरनौसा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में मंगलवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो किशोरियों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बच्चियां अपने सहेलियों के साथ रामघाट डियावां पथ स्थित जितिया घाट के पास भोला स्थान के समीप खेल रही थीं। इसी दौरान वे पैर धोने के लिए पानी के किनारे गईं, जहां अचानक एक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में दूसरी किशोरी भी डूब गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चियों को डूबते देख अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान दामोदरपुर निवासी इंदल पासवान की 10 वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी और रामबालक राम की 10 वर्षीय पुत्री सोहनी कुमारी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर नगरनौसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।