मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मां की पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण,राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी रहे मौजूद

0
23233413_thai

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा जिले के अपने पैतृक गांव कल्याण विगहा का दौरा किया, जहां उन्होंने अपनी मां स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की 14वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपनी मां की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने अपने पिता स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह और मंजू देवी की प्रतिमाओं पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।

इस विशेष अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया। राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री की मां और परिवार के अन्य दिवंगत सदस्यों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के परिजन और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कल्याण विगहा गांव में सुरक्षा व्यवस्था बेहद पुख्ता की गई थी। कार्यक्रम स्थल पर विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी, और पूरे इलाके में पुलिस की सक्रिय निगरानी बनी हुई थी।

1000429525

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने माता-पिता और परिवार के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की और उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत बताया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उनके परिवार की स्मृतियों को सम्मानित किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

bal bharti page 0001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *