कारगिल चौक से बस स्टैंड को हटाया नहीं जाए – फुटपाथ संघर्ष मोर्चा

बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहारशरीफ के कारगिल चौक स्थित बस स्टैंड पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कारगिल चौक मार्केट कमेटी के अध्यक्ष श्री पिंटू कुमार ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री रामदेव चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ में नवनिर्मित कारगिल चौक बस अड्डा का उद्घाटन कुछ वर्ष पूर्व बड़े उत्साह के साथ किया गया था। इस बस अड्डे के निर्माण के बाद आसपास के क्षेत्र में फुटपाथ दुकानदारों ने अपना व्यवसाय शुरू कर अपने परिवार का जीवन यापन करना प्रारंभ किया।
हाल ही में सूचना प्राप्त हुई है कि बस मालिकों द्वारा इस बस अड्डे को खाली कर बसों को रामचंद्रपुर बस स्टैंड स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे न केवल फुटपाथ दुकानदारों की रोज़ी-रोटी छिन गई है, बल्कि स्थानीय यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पहले लोग कारगिल चौक से सीधे बस में बैठकर यात्रा कर सकते थे, अब उन्हें रामचंद्रपुर जाने के लिए अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है।
ई-रिक्शा चालकों की आमदनी पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ा है। पहले वे कारगिल चौक से यात्रियों को लाकर अच्छी आमदनी करते थे, अब उनका काम भी ठप हो गया है।
यह बस अड्डा सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से बनवाया गया था, लेकिन आज यह एक ‘भूतहा बस अड्डा’ बनकर रह गया है।
हमारी सरकार से मांग है कि कारगिल चौक बस अड्डे को पुनः चालू किया जाए और इसका समुचित पुनर्वास कराया जाए।
इस अवसर पर श्री जगदीश चौधरी, बिहारी रविदास, जितेंद्र पासवान, श्रवण राम, राजेश्वर कुमार, अमरचंद साव, जितेंद्र प्रसाद, पिंटू तांती, दीपू शर्मा, पप्पू कुमार, शैलेंद्र पासवान, विकास शर्मा, मंडल मांझी, विक्रम कुमार, तनु पंडित, विकास पंडित, अनिल कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।