स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर भारत बनाओ को लेकर भाजपा का पैदल मार्च
बिहारशरीफ (नालंदा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी, नालंदा द्वारा शुक्रबार को “स्वदेशी अपनाओ, देश को आत्मनिर्भर बनाओ” अभियान के तहत पैदल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान से शुरू होकर आनंद मार्ग होते हुए विभिन्न इलाकों से गुजरा।
पैदल मार्च का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बिहारशरीफ विधानसभा के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. सुनील कुमार शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक डॉ. सुनील कुमार ने आम जनता से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाकर ही देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान है कि देशवासी भारत में निर्मित वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें और 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर अपनी मजबूत पहचान बना सके।

मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय दुकानों और घर-घर जाकर “घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी” के स्टीकर लगाए तथा भारत में निर्मित वस्तुओं की खरीद-बिक्री को बढ़ावा देने का संदेश दिया। अस्पताल चौराहा पर स्टाल लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों और राहगीरों ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प पत्र भरा और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने का संकल्प लिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा रहा है। आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचकर स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संदेश देंगे।
इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, नीरज कुमार डब्ल्यू, डॉ. अशुतोष कुमार, जिला महामंत्री वीरेंद्र गोप, शिवरतन प्रसाद, जिला मंत्री अमरेश कुमार, प्रवीण सिंह, राजू माहुरी, रंजू कुमारी, जिला मीडिया प्रभारी धीरेंद्र रंजन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
