बिहार शरीफ विधायक डॉ. सुनील कुमार के मंत्री बनने पर हिरण्य पर्वत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां

बिहार शरीफ विधानसभा के विधायक डॉ. सुनील कुमार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बनने पर हिरण्य पर्वत स्थित हिरण्येश्वर धाम शिव मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर जिला मीडिया सह प्रभारी एवं निवर्तमान नगर अध्यक्ष अमरेश कुमार और पूर्व वार्ड पार्षद एवं नगर उपाध्यक्ष भेषनाथ प्रसाद की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने मंदिर में पूजन-अर्चन कर लड्डू वितरण किया और भारत माता की जय, वंदे मातरम्, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद, दिलीप जायसवाल जिंदाबाद और डॉ. सुनील कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए।
मंदिर निर्माण में मंत्री डॉ. सुनील कुमार का परिवार रहा है सहायक
स्थानीय निवासी भेषनाथ प्रसाद ने बताया कि हनुमान मंदिर और हिरण्येश्वर धाम मंदिर के निर्माण में मंत्री डॉ. सुनील कुमार के पूज्य पिताजी, स्वर्गीय भागवत प्रसाद जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। उनके बाद डॉ. सुनील कुमार ने भी लगातार मंदिर परिसर के विकास में सहयोग दिया है। हाल ही में उन्होंने हिरण्य पर्वत का दौरा कर मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया था।

मंत्री बनने को बताया महाशिवरात्रि का आशीर्वाद
निवर्तमान नगर अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद स्वरूप ही डॉ. सुनील कुमार को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने विश्वास जताया कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वे सराहनीय कार्य करेंगे और बिहार शरीफ की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, बिहार शरीफ नगर मध्य मंडल अध्यक्ष धनंजय कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रोहित कुमार, बिहार शरीफ नगर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अविनाश कुमार शर्मा, अमित शान सिंह, अनोज कुमार कुशवाहा, निराला कुमार, सुजीत कुमार, संजय कुमार कुशवाहा, संदीप कुमार, विनोद कुमार, काशी कुमार, विक्रम विजय, नागेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार, ओम कुमार, बंटी कुमार, कुंदन कुमार, राजेश कुमार, रवि कुमार, कौशलेंद्र कुमार उर्फ चुन्नू, जितेंद्र कुमार, विरेश कुमार, विद्या सागर, सचिदानंद प्रसाद, राजू कुमार, मनोज प्रसाद, धीरज कुमार आदि।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में उत्साह और खुशी की लहर देखने को मिली।
