बिहारशरीफ: पचासा मोड़ से करगिल चौक तक लंबी सड़क का होगा विस्तार, 39 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

बिहारशरीफ शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार ने पचासा मोड़ से करगिल चौक तक सड़क चौड़ीकरण की महत्वपूर्ण योजना बनाई है। इस परियोजना के तहत मौजूदा 33 फीट चौड़ी सड़क को बढ़ाकर 45 फीट किया जाएगा, जिससे पटना-रांची रोड पर लगने वाले भीषण जाम से निजात मिलेगी।
परियोजना का विवरण
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नवनिर्माण के बाद सड़क की चौड़ाई 14 मीटर होगी। इस कार्य को शुरू होने में अभी दो महीने का समय लग सकता है, क्योंकि तकनीकी स्वीकृति और टेंडर की प्रक्रिया बाकी है। कुल 6.2 किलोमीटर लंबी इस सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे शहर के लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
बजट और प्रभावित संरचनाएं
इस परियोजना पर लगभग 39 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सड़क के डिवाइडर के दोनों ओर कम से कम दो-दो मीटर कालीकरण बढ़ाया जाएगा। इस कार्य के चलते अनुमान है कि करीब 200 से अधिक मकानों और दुकानों को तोड़ना पड़ेगा।
यातायात की समस्या होगी दूर
पटना-रांची रोड शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। बढ़ते यातायात के कारण इस मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। इस सड़क चौड़ीकरण से कार्यालय, स्कूल और अन्य गंतव्यों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया
परियोजना के तहत पचासा मोड़ से करगिल चौक तक सड़क चौड़ीकरण के दौरान दोनों ओर की करीब 200 से अधिक संरचनाएं प्रभावित होंगी। पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए आवश्यक जगह उपलब्ध है, लेकिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। नगर निगम और जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि निर्माण में आड़े आने वाली संरचनाओं को जल्द ही हटाया जाएगा।
प्रशासनिक स्वीकृति और आगे की प्रक्रिया
प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है और अब तकनीकी स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि यह परियोजना जल्द ही धरातल पर उतरेगी और शहरवासियों को यातायात से जुड़ी परेशानियों से राहत मिलेगी।
