बिहार सरकार का बजट झूठ का पुलिंदा: आरजेडी प्रवक्ता दीपक कुमार

बिहारशरीफ (नालंदा): जिला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता दीपक कुमार ने प्रेस बयान जारी कर बिहार सरकार द्वारा पेश बजट को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बजट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार का आखिरी बजट है।
दीपक कुमार ने कहा कि बिहार का बजट उसके राजस्व से अधिक है, जिससे यह साबित होता है कि यह निराधार और दिशाहीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल दिखावे के लिए बड़े वादे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
तेजस्वी यादव की मांगों को किया नज़रअंदाज
राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से निम्नलिखित महत्वपूर्ण मांगें की थीं:
- हर परिवार को प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली।
- किसानों का कर्ज माफ किया जाए।
- विधवा और वृद्धा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 की जाए।
- ‘माई बहन योजना’ के तहत प्रत्येक महिला को ₹2500 की आर्थिक सहायता मिले।
हालांकि, बजट में इन किसी भी मांगों पर चर्चा नहीं हुई, जिससे यह साफ है कि सरकार आम जनता के हितों की अनदेखी कर रही है।
बजट में युवाओं और निवेश पर सिर्फ दिखावा
दीपक कुमार ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार में कोई बड़ा निवेश नहीं आया, लेकिन चुनाव को देखते हुए सरकार ने सिर्फ निवेश की चर्चा की है। छात्रों और नौजवानों के लिए कोई ठोस योजना इस बजट में नहीं है। सरकार के पास नौकरी और रोजगार को लेकर कोई स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं है।
आरजेडी की कड़ी प्रतिक्रिया
नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल ने इस बजट की घोर निंदा की है। दीपक कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों को पूरा विश्वास है कि अगला बजट तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पेश होगा, जो वास्तव में जनता की भलाई के लिए होगा।
