बेरोजगार और आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए बड़ा मौका: टूल किट और स्टडी किट योजना के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन

0
IMG-20251123-WA0049

बिहार शरीफ (नालंदा) : जिले के बेरोजगार एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं के लिए राहत की खबर है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को टूल किट तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को स्टडी किट उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 10 दिसंबर तक जिला नियोजनालय कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी वक्कास ने बताया कि योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके कौशल विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की पारिवारिक वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम होनी चाहिए। टूल किट के लिए 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवा और स्टडी किट के लिए 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं।

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी का जिला नियोजनालय में कम से कम छह महीने पूर्व निबंधन होना अनिवार्य है। बिना निबंधन के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

सरकार द्वारा तैयार की गई टूल किट योजना में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल रिपेयरिंग, फिटर, प्लम्बर, घरेलू उपकरण मरम्मत, ब्यूटीशियन, सिलाई मशीन ऑपरेटर सहित विभिन्न trades में प्रशिक्षित युवाओं को उनके कार्य के अनुरूप आवश्यक औजार और उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वे स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें।

स्टडी किट के अंतर्गत UPSC, BPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकें और अध्ययन सामग्री प्रदान की जाएंगी। इस श्रेणी में आवेदन करने वाले युवाओं के पास इंटरमीडिएट या स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। योजना उन युवाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी मानी जा रही है जो आर्थिक तंगी के कारण महंगी अध्ययन सामग्री नहीं जुटा पाते।

आवेदन के दौरान युवाओं को आय प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। टूल किट के लिए संबंधित ट्रेड का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आवश्यक है, जबकि स्टडी किट के लिए इंटरमीडिएट या स्नातक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक पात्र अभ्यर्थी केवल एक ही किट के लिए आवेदन कर सकेगा। टूल किट और स्टडी किट दोनों के लिए एक साथ आवेदन का प्रावधान नहीं है।

उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक युवा 10 दिसंबर तक अपने दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर दें। आवेदन की जांच के बाद पात्र उम्मीदवारों को किट वितरण की सूचना प्रदान की जाएगी। योजना से बड़ी संख्या में युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!