नालंदा में लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी पार्टी की बड़ी बैठक: बिहार की 110 सीटों पर चुनाव का ऐलान!

0
IMG-20250914-WA0091

(नालंदा) आज रविवार को जिला कार्यालय भागन बिगहा रहुई नालंदा में लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक आहूत की गई। इस बैठक में अरविंद धानुक जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में कार्य संपन्न किया गया। जबकि कार्य की अध्यक्षता सीताराम सिंह चंद्रवंशी प्रदेश महासचिव रहे ।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने कार्यकर्ताओं से रु व रु हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी सातों विधानसभा सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी । सभी कार्यकर्ता को एकजुट रहने की हिदायत दी।उन्होंने कहा कि पार्टी किसी एक व्यक्ति का नहीं होता है। पार्टी को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका निभानी चाहिए। पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होती है जिससे कि अपनी जिम्मेवारी के कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव मैदान में मजबूती से उतरेगी और चुनाव जीत हासिल करने पर रणनीति बनाई जाएगी।

सीताराम सिंह चंद्रवंशी प्रदेश महासचिव सह इस्लामपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से कार्य करेगी । जिससे पार्टी को जिले से लेकर बूथ स्तर तक 11 सदस्य टीम बनाकर चुनाव मैदान में उतरेगी । बिहार लगभग एक सौ दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।

नालंदा जिले के सभी सीटों पर चुनाव लड़ाई जाएगी और मजूती से अस्थावां विधान सभा, एवं इस्लामपुर विधानसभा में लगभग तय कर दिया गया है। शेष सीटों पर मंथन चल रहा है। वर्तमान सरकार सुशासन बाबू कहलाने वाले बीस वर्षों से कोई काम नहीं किया आज चुनाव का समय आ गया है तब महिलाओं को दस हजार रुपए देकर रोजगार की बात कह रहे हैं। फिर कहते हैं कि जीविका दीदी के माध्यम से दिया जाएगा । भला सोचने की बात है कि दस हजार में कौन सा रोजगार कर पाएंगे । अगर आप गरीबों क हीतैसी थे तो बीस वर्षों में तो जिले के प्रत्येक प्रखंड में छोटे छोटे कुटीर उद्योग लगवा देते जिससे गरीबों के बच्चे को रोजगार मिल जाता और प्रदेश में ही मजदूरी कर पाता। प्रदेश के बाहर धक्का मुक्की खाकर मजदूरी करने से बचते । मोदी जी भी बोले थे कि सभी के खातों में पंद्रह पंद्रह लाख रुपया दिया जाएगा। किसी व्यक्ति के खाते में रुपए नहीं आए ।एक करोड़ देश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी और रोजगार प्रत्येक साल देगी। क्या नौकरी मिली ,रोजगार मिली ,नहीं मिला उन्होंने कहा कि काला धन वापस लाएंगे । आज तक काला धन वापस नहीं आया।

उन्होंने कहा कि यह सब चुनावी जुमला है । ठीक उसी प्रकार से नीतीश जी सामंत वादियों की गोद में बैठ कर सत्ता में काबिज रहने के लिए जुमलेबाजी की बात कर रहे है ।अतिपिछड़ा , दलित, शोषित , वंचित व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार प्रदेश में लगातार हो रही है । गरीब किसान, मजदूर, नौजवान,वहन , बेटियों के साथ बलात्कार ,दिन दहाड़े गोली मारी जा रही है , दलितों की बस्तियां जलाई जाती हैं,वर्तमान सरकार की प्रतिनिधित्व एक भी व्यक्ति उन गरीबों के पास नहीं जाती है उसकी आंसु पोछने तक नहीं जाते हैं। इसलिए अब गरीब किसान, मजदूर, नौजवान, बेरोजगार अब किसी की जुमलेवजी में नहीं रहने बाला है अतिपिछड़ों ,दलितों ,शोषितों , वंचितों को ठगने का काम किया है इसी चुनाव में ईंट से ईंट बजाकर वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी ।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार, जिला सचिव विरमनी राउत , जिला महासचिव प्रभात कुमार, अनिल कुमार चंद्रवंशी , गजाधर कुमार, अनिल कुमार, के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!