प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल, पावापुरी सम्मानित

0
IMG-20250815-WA0061

बिहारशरीफ (नालंदा): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नालंदा जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्य समारोह में भगवान महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, पावापुरी को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “Certificate of Appreciation” प्रदान किया गया।

यह सम्मान नालंदा के जिलाधिकारी द्वारा संस्थान के नोडल ऑफिसर डॉ. नमन नेही को प्रदान किया गया। यह उपलब्धि हॉस्पिटल द्वारा फरवरी 2025 से अगस्त 2025 तक की गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए दी गई।

डॉ. नमन नेही ने कार्यभार संभालने के बाद गरीब और जरूरतमंद मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया। उनके नेतृत्व में अस्पताल ने न केवल अधिकतम लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुँचाया, बल्कि सेवा की गुणवत्ता, पारदर्शिता और त्वरित उपचार के क्षेत्र में भी जिले में एक नया मानक स्थापित किया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल टीम की सराहना करते हुए कहा कि –
“भगवान महावीर मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल ने जिस दक्षता और संवेदनशीलता के साथ आयुष्मान भारत योजना को लागू किया है, वह अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत है।”

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. नमन नेही ने कहा कि –
“यह पुरस्कार पूरी हॉस्पिटल टीम की मेहनत और मरीजों के प्रति सेवा-भाव का परिणाम है। हम भविष्य में भी सेवा और गुणवत्ता के स्तर को बनाए रखने के लिए संकल्पित हैं।”

इस सम्मान से अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों में उत्साह का संचार हुआ और सभी ने मरीजों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!